कुशीनगर के हाटा नगर में एचडीएफसी बैंक से 25 हजार रुपये निकाल कर एक व्यापारी अपनी दुकान पर जा रहा था। इस दौरान हाटा में ही स्टेट बैंक के समीप उचक्के उसके उसकी बाइक की डिक्की तोड़कर रुपये लेकर फरार हो गए। कोतवाली क्षेत्र के भिसवा बाजार के निवासी ईशहाक अली निकट के गांव रामपुर पौटवा चौराहे पर स्थित आदर्श ट्रेवेल्स नाम से दुकान चलाता है। शनिवार को दिन में सवा तीन बजे के करीब वह चेक के माध्यम से एचडीएफएससी हाटा शाखा के खाते से 25 हजार निकाल कर बाइक की डिक्की में रख लिया और स्टेट बैंक के निकट एक सहज केंद्र से आधार से दस हजार रुपये निकालने गया।
इसी बीच उचक्कों ने डिक्की तोड़कर 25 हजार रुपये सहित बाइक के सभी कागजात लेकर फरार हो गये। जानकारी होने पर उसने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी । इस पर कोतवाल संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंच जांच पड़ताल करते हुए अगल बगल के दुकानों मे लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देखा।
0 टिप्पणियाँ