कुशीनगर: ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से दो वर्षीय बालिका की मौत

कुशीनगर: ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से दो वर्षीय बालिका की मौत


कुशीनगर: विशुनपुरा थाना क्षेत्र के चिरकुटहा में मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से दो वर्षीय बालिका की मौत हो गई। ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।पटहेरवा थाना क्षेत्र के पिपरा कनक निवासी मुन्ना की दो वर्षीय बेटी आलिया विशुनपुरा थाना क्षेत्र के चिरकुटहा में अपने मामा के घर आई थी। बृहस्पतिवार शाम पांच बजे अपने मामा रफी अहमद के दरवाजे पर खेल रही थी। मिट्टी लादकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से आलिया बुरी तरह जख्मी हो गई। आलिया को सीएचसी दुदही लाया गया। जहां चिकित्सकों ने आलिया को मृत घोषित कर दिया। लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ