कुशीनगरगर जिले में कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के पड़रौना-तुर्कपट्टी मार्ग पर कुबेर स्थान कस्बे से तीन किमी पहले स्थित गांगरानी चौराहे पर सोमवार को चार बजे भोर में अपने भेड़ों को चराने के लिए चरवाहे ले जा रहे थे।इस दौरान पडरौना के तरफ से आ रही दो पिकअप वाहनों ने गंगारानी चौराहे के समीप भेड़ों की झुंड को बुरी तरह रौंद डाला, जिसमें सौ से ज्यादा भेड़ मर गए। एक भेड़िहार राजकुमार पाल उम्र 50 वर्ष निवासी मरिचहवा मनिकौरा पडरौना कोतवाली भी काफी बुरी तरह घायल हो गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 100 पीआरवी 2519 पर तैनात एचसीपी रामबहादुर, आरक्षी सदानन्द यादव ने घायल चरवाहे को तत्काल कुबेरस्थान सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंची कुबेरस्थान पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
0 टिप्पणियाँ