कुशीनगर: स्वास्थ्य उपकेन्द्र में महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया,मां सहित तीनों बच्चे पूर्ण रूप से स्वस्थ्य -देखें पूरी विडियो

कुशीनगर: स्वास्थ्य उपकेन्द्र में महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया,मां सहित तीनों बच्चे पूर्ण रूप से स्वस्थ्य -देखें पूरी विडियो

 



कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा नौरंगिया के स्कूल टोला में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, उक्त ग्राम सभा मे स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है, इनमे से दो लड़की और एक लड़का है, ए एन एम राधिका देवी की मानें तो मां सहित तीनों बच्चे पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है, बुधवार को सुबह 6 बजे के करीब प्रसव पीड़ा होने के बाद 23 वर्षीय नौरंगिया निवासिनी महिला को नौरंगिया ग्रामसभा में ही स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र में दाखिल किया गया था,


जहाँ पर महिला ने एक साथ तीन स्वस्थ्य बच्चों को जन्म दिया, चिकित्सकों की मानें तो भारतीय समाज में 100 में से एक केस कभी कभार ऐसा केस आता है, जब एक मां तीन या इससे ज्यादा बच्चों को जन्म देती है, यहां हैरानी करने वाला मामला यह है कि इस तरह के केस ज्यादातर बिगड़ जाते है। लेकिन ए एन एम ने बताई की उसके तीनों बच्चे जिस तरीके से स्वस्थ्य दिखाई दे रहे है उससे लगता है कि ये वाकई अपने आप मे एक अनोखा केस है,
ए एन एम के अनुसार उक्त महिला की बुधवार की सुबह बड़ी ही सावधानी पूर्वक डिलीवरी कराई गयी पर उस समय चौंक गई जब एक शिशु मां के गर्भ से निकला फिर भी पेट का आकार कम नहीं हुआ, बारीकी से समझी तो उन्हें लगा कि और दूसरा शिशु भी है। दूसरे को निकालने के बाद जब तीसरा शिशु निकला तो वो भी हैरान हो गई, तीन बच्चों को जन्म देकर उक्त महिला भी खुद  हैरान है,
ए एन एम ने जब वजन कराया तो तीनों शिशु में से 2 का वजन सही पर तीसरे बच्चे का वजन कम था, 23 वर्षीय महिला ने बताया कि एक साथ तीन बच्चो को जन्म देकर बार-बार दर्द पाने से अच्छा है कि एक बार में ही पूरे जीवन भर के दर्द से मुक्त हो गई ..!!


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ