कुशीनगर: SDM को आखिर क्यों करनी पड़ी महिला मित्र से चोरी-छिपे शादी

कुशीनगर: SDM को आखिर क्यों करनी पड़ी महिला मित्र से चोरी-छिपे शादी


पडरौना नगर में स्थित गायत्री मंदिर में आधीरात को कराई गई खड्डा के पूर्व एसडीएम दिनेश कुमार की शादी 


आधी रात को खुला मंदिर, SDM साहब ने लिए सात फेरे


हापुड़ स्थानांतरित हो चुके एसडीएम दिनेश कुमार सामान लेने आए थे पडरौना


कई वर्षों से साथ रह रही युवती के अड़ जाने पर करनी पड़ी शादी


कुशीनगर : खड्डा के पूर्व एसडीएम दिनेश कुमार की शादी शुक्रवार आधी रात को पडरौना शहर के गायत्री मंदिर में कराई गई। बताया जा रहा है कि रेनू नाम की जिस युवती के साथ एसडीएम की शादी हुई वह काफी समय से उनके साथ रहती थी। हापुड़ ट्रांसफर होने के बाद युवती दिनेश कुमार पर शादी का दबाव बना रही थी। रात में ही रजिस्ट्री दफ्तर में शादी का रजिस्ट्रेशन भी हुआ। पडरौना व हाटा के एसडीएम इसके गवाह बने।
खड्डा के एसडीएम रहे दिनेश कुमार का करीब महीना भर पहले हापुड़ स्थानांतरण हो गया था। शुक्रवार को वह सरकारी आवास से अपना सामान लेने जिला मुख्यालय आए थे। इसी बीच उनके साथ रहने वाली युवती भी वहां पहुंच गई। कहा जा रहा है कि उसने एसडीएम से शादी की बात कही। एसडीएम ने आनाकानी की तो युवती सीधे डीएम के पास पहुंची और पूरे मामले से अवगत कराते हुए शादी की इच्छा जताई। पहले तो मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी तो रात आठ बजे रजिस्ट्री दफ्तर खुलवाकर शादी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कराई गई। चर्चा है कि रात में 12 बजे पडरौना नगर का गायत्री मंदिर खुलवाया गया और पंडित सुरेश मिश्र ने दिनेश कुमार व रेनू की शादी कराई। एसडीएम पडरौना रामकेश यादव व एसडीएम हाटा प्रमोद कुमार तिवारी शादी के गवाह बने। प्रशासन की लाख कोशिश के बावजूद सुबह मामला सोशल मीडिया में वायरल हो गया। हालांकि अब भी वरिष्ठ अफसर इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ