कुशीनगर: पशु तस्करों व पुलिस टीम से हुआ मुठभेड़,एक पशु तस्कर गोली लगने से हुआ घायल

कुशीनगर: पशु तस्करों व पुलिस टीम से हुआ मुठभेड़,एक पशु तस्कर गोली लगने से हुआ घायल


कुशीनगर: शनिवार को पांच बजे भोर में पटहेरवा थाना क्षेत्र में राट्रीय राज मार्ग पर रजवटिया गांव के पास पशु तस्करों व पुलिस टीम से मुठभेड़ हुआ जिसमेँ एक पशु तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। स्वाट टीम प्रभारी आनन्द गुप्ता व पटहेरवा पुलिस के संयुक्त घेराबंदी को तोड़ते हुए फरार होने की कोशिश कर रहे पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।


जवाबी कार्र्वाई में पुलिस टीम की गोली से एक पशु तस्कर घायल हो गया तथा दो पशु तस्कर पकड़े गये हैं।बंद कंटेनर में करीब दो दर्जन पशु भी बरामद हुए हैं। पुलिस व पशु तस्कर के बीच फायरिंग की आवाज सुन घटनास्थल पर ग्रामीणों का हुजूम जुट गया।


जिन्हें पुलिस टीम ने अनुरोध करते हुए हटाया। फिलहाल पटहेरवा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घायल पशु तस्कर का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ