कुशीनगर/खड्डा: जिला पंचायत सदस्य ने परिवारजनों से की मुलाकात दिया न्याय और मुवावजे का भरोशा

कुशीनगर/खड्डा: जिला पंचायत सदस्य ने परिवारजनों से की मुलाकात दिया न्याय और मुवावजे का भरोशा


कुशीनगर: खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गैनहीँ जंगल के बुढ़वा जंगल टोला निवासी सिंगाशन मुसहर की दुर्घटना में हुई मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे भाजयुमो जिला मंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य सन्दीप श्रीवास्तव ने परिवारजनों का ढाढ़स बांधा और अधिकारियों से बात-चीत कर हर सम्भव मदद दिलाने का परिवार को भरोशा दिलाया ।
इस दौरान भाजपा आईटी विभाग के आनन्द सिंह, नीतीश सिंह, श्रीकांत झमेला, अजय, रोशन साहनी एवं भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ