जनपद कुशीनगर के खड्डा थाना अन्तर्गत ग्राम सभा के गैनही जंगल के बुढ़वा जंगल टोला में धनतेरस के शुभ अवसर पर मोटरसाइकिल खरीदकर अपने घर लौट रहे व्यक्ति की ट्रैक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। सङक दुघर्टना में मौत हो जाने की खबर मिलते ही परिजनों में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते चलते हैं की जनपद कुशीनगर के थाना खड्डा अन्तर्गत ग्राम सभा गैनही/बुढवा जंगल निवासी सिंगासन धनतेरस के शुभ अवसर पर खड्डा स्थित मोटरसाइकिल एजेंसी से मोटरसाइकिल खरीद कर देर शाम बाइक लेकर ग्राम सभा मदनपुर सुकरौली के रास्ते अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान बुढवा जंगल से पहले स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप ट्रैक्टर चालक ने उसे ठोकर मार दिया। इससे ट्रैक्टर की चपेट में आकर सिंगासन की दर्दनाक मौत हो गयी। उसकी मौत होते ही चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। उधर से गुजर रहे लोगों ने सड़क पर उसे मरा पड़ा देख इसकी सूचना पुलिस को देते हुए उसके परिजनों को भी दी।मृतक परिवार के लोग मौके पर पहुंच रोना पीटना शुरु कर दिया और दोषी चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। इसी दौरान एसआई राजेश कुमार जीतबहादुर यादव पुलिस कर्मियों के साथ वहां पहुंच गये और मृतक के परिजनों को समझाते बुझाते हुए कार्रवाई का भरोसा देकर शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की खोजबीन मे जुट गयी है।
0 टिप्पणियाँ