कुशीनगर:बिहार से आ रही बालू लदी आठ ट्राली को एसडीएम खड्डा ने सीज कर पुलिस को सौंपा

कुशीनगर:बिहार से आ रही बालू लदी आठ ट्राली को एसडीएम खड्डा ने सीज कर पुलिस को सौंपा


कुशीनगर: बुधवार देर शाम एसडीएम खड्डा ने बिहार से आ रही बालू लदी आठ ट्राली को सीज कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।एसडीएम देश दीपक सिंह ने बताया कि बीते कई दिनों से बिहार की तरफ से भारी मात्रा में बालू लदी गाड़ियों के यूपी आने की सूचना मिल रही थी। इसको गंभीरता से लेते हुए बुधवार की देर रात खड्डा-पनियहवा और खड्डा-भुजौली मार्ग पर छापा मारकर जांच की गई। इसमें अवैध रूप से बालू लेकर आ रहे आठ ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा कर सीज किया गया। पुलिस ने एसडीएम की तहरीर पर चालक अभिषेक, उमाशंकर, सत्येंद्र, बृजेश, लल्लन, सुदामा, कमलनाथ और एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ