कुशीनगर: अनियंत्रित पिकअप तीन महिलाओं सहित चार लोगों को रौंदते हुए पानी भरे गड्ढे में जा पलटी

कुशीनगर: अनियंत्रित पिकअप तीन महिलाओं सहित चार लोगों को रौंदते हुए पानी भरे गड्ढे में जा पलटी


कुशीनगर जिले में पटहेरवा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग पर लबनिया चौराहे के पास रविवार की शाम अनियंत्रित पिकअप तीन महिलाओं सहित चार लोगों को रौंदते हुए गहरे पानी भरे गड्ढे में पलट गयी। इस घटना में दो महिला सहित एक साइकिल सवार राहगीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। एक अन्य महिला बुरी तरह घायल हो गयी। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज ले आया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद भाग रहे पिकअप चालक को पकड़ लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।


यह भी पढ़ें : साइकिल की दोबारा सवारी क्यों नहीं करना चाहते हैं शिवपाल, खुला यह बङा राज


रविवार शाम करीब पांच बजे एक पिकअप फाजिलनगर से तमकुही की राष्ट्रीय राज मार्ग से तेज गति से जा रही थी। जैसे ही पिकअप लबनिया चौराहे की पास पहुंची चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। पिकअप राष्ट्रीय राज मार्ग के किनारे बकरी चरा रहीं तीन महिलाओं सहित एक साइकिल सवार को रौंदते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई। घटना के बाद लबनिया चौराहे पर भगदड़ मच गई। सभी लोग घटनास्थल की दौड़े पिकअप चालक को पकड़ लिया तथा पुलिस को सौंप दिया।


यह भी पढ़ें : गैस व बिजली कनेक्‍शन लेने वाले उपभोक्‍ताओं को अब नहीं मिलेगा केरोसिन तेल


पिकअप के रौंदने से घटनास्थल पर ही प्रभावती देवी पत्नी बिग्गू ठाकुर (42), इंदू देवी पत्नी रामकिशोर चौहान निवासी लबनिया तथा लक्ष्मण सिंह पुत्र छेदी सिंह (54) निवासी कोयरपट्टी थाना पटहेरवा की मौत हो गयी। जबकि चंद्रावती देवी पत्नी जज चौहान (55) बुरी तरह घायल हो गयी। घायल महिला को प्राथमिक इलाज के बाद सीएचसी तमकुही जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में पटहेरवा एसओ हरेंद्र मिश्र ने बताया कि आरोपित चालक पुलिस कब्जे में है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ