मिर्जापुर दौरे पर पहुंचे योगी सरकार में कैबिनेत मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को कोषागार का निरीक्षण किया। इस दौरान कोषागार में गंदगी देख वह नाराज हो गए।कार्यालय के अधिकारियों पर भड़कते हुए सफाईकर्मी को बुलाने को कहा। जब सफाईकर्मी आया तो खुद मंत्री उसे कोने में आलमारी के पास ले गए और वहां पड़ी गंदगी को दिखाया।निरीक्षण के दौरान मंत्री के तेवर देख कार्यालय में हड़कंप मचा रहा है। वहीं उन्होंने कार्यालय रखे आलमारी और खिड़कियों के पास जा कर देखा। इसके अलावा फाइलों की भी जांच की उसमें खामियां मिलने पर फटकार भी लगाई।मंत्री ने कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश भी दिए। इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का भी निरीक्षण किया और जल्द इसके पूरा होने की बात कही।
0 टिप्पणियाँ