गोरखपुर: धरना-प्रदर्शन, आंदोलनों और सादगी से कांग्रेस हाईकमान की पसंद बने तमकुहीराज के विधायक अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार सुबह रोडवेज की साधारण बस पकड़कर समर्थकों को एक बार फिर चौंका दिया। प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने लखनऊ जा रहे लल्लू की यात्रा में उनके साथ पार्टी के पांच अन्य कार्यकर्ता भी गए हैं। लल्लू ने सुबह पांच बजे गोरखपुर रेलवे बस अड्डे से लखनऊ की बस पकड़ी। इसके बाद कुछ कांग्रेसी नेताओं ने बस में यात्रा की उनकी तस्वीर ट्वीट करके लल्लू की सादगी की तारीफ की। इस बारे में लल्लू ने कहा कि वह एक आम आदमी हैं। पहले भी बस से यात्रा करते रहे हैं। आम आदमी की समस्याओं को उठाना उनका काम है इसलिए आम आदमी जिन सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं वह भी उन्हीं सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं। लल्लू के साथ इस यात्रा में अमित, मनोज सिंह, शर्मा यादव, रामायण कुशवाहा और प्रदीप कोरी शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ