शादी का झांसा देकर युवती से संबंध बनाने की कीमत युवक को शादी कर चुकानी पड़ी। दरअसल युवक के शादी से इनकार करने पर शनिवार को युवती उसके घर पहुंच गई और धरने पर बैठ गई। मामला समझ में आने के बाद युवक और उसके परिजन घर छोड़कर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने उन्हें बुलवाया और दोनों परिवारों की सहमति के बाद मंदिर में जयमाल से उनकी शादी करा दी। यह मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का है।भटहट के बरगदही निवासी अब्दुल मजीद की बेटी सालेया से ध्रुव कुमार निषाद के पुत्र दीपचंद ने पांच साल पहले शादी का झांसा देकर प्रेम संबंध कायम कर लिया था। कुछ महीने से सालेया ने दीपचंद पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया तो उसने उससे मुंह मोड़ना शुरू कर दिया।
युवती के लगातार दबाव बनाने पर दीपचंद ने अंतत: उससे शादी करने से इनकार कर दिया। प्रेमी के रवैये से आहत सालेया, शनिवार को उसके घर पहुंच गई और परिजनों को उसके साथ अपने संबंध के बारे में बताकर शादी करने की बात कही। युवती की बात सुनकर सकते में आए परिजन घर में ताला बंद कर फरार हो गए। बाद में पुलिस पहुंची। ग्राम प्रधान प्रियंका देवी के पति विनोद कुमार सिंह के माध्यम से युवक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें पुलिस चौकी पर बुलाया और सबकी सहमति से शादी करा दी
0 टिप्पणियाँ