गोरखपुर: केरोसिन उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर। गैस व बिजली कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब केरोसिन तेल नहीं मिलेगा। प्रदेश सरकार के तय किए नियम के अनुसार तेल का आवंटन कम कर दिया है। दो माह पूर्व उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन व बिजली कनेक्शन के सर्वे का कार्य कोटेदारों को सौंपा गया था। निर्देश था की जिन उपभोक्ताओं के पास गैस व बिजली कनेक्शन दोनों होगा उनको केरोसिन तेल नहीं दिया जायेगा।
इस जिले में बंद हुआ केरोसिन का आवंटन
इस निर्देश के तहत सर्वे केवल जिले संतकबीर नगर में पाया गया कि जितने लोगों को केरोसिन मिल रहा है उसमें 46 प्रतिशत उपभोक्ताओं के पास बिजली और गैस दोनों कनेक्शन है। आपूर्ति विभाग ने इसकी रिपोर्ट शासन को भ्ेाजी थी।
कुशीनगर: मंडलायुक्त ने मेले के दिन शराब की दुकानें बंद कराने की सख्त दी हिदायत
इसके बाद संतकबीर नगर में इन उपभोक्ताओं को केरोसिन का आवंटन बंद कर दिया गया। पूर्व में संतकबीर नगर जिले में केरोसिन का आवंटन 4 लाख 32 हजार लीटर था जो अब घटकर 2 लाख चालिस हजार लीटर पर आ गया।
पात्र गृहस्थी व अन्त्योदय कार्डधारकों को मिलेगा तेल
शासन से मिले निर्देश के क्रम में अब पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों को एक लीटर व अन्त्योदय कार्डधारकों को तीन लीटर तेल एक माह में दिया जाएगा। इससे पहले आवंटन ज्यादा था और पीले व सफेद कार्ड पर भी केरोसिन तेल दिया जाता था।
आवंटन कम होने से डिपो संचालक व कोटेदार परेशान
जिले में केरोसिन तेल का आवंटन कम होने व 46 प्रतिशत लोगों को तेल नहीं दिए जाने के नए निर्देश के क्रम में कोटेदार व डिपो संचालकों में हाहाकार मचा हुआ है।
डिपो संचालक व कोटेदारों का तय कमीशन आधा हो जायेगा तो गांव में तेल नहीं मिलने पर उपभोक्ताओं के आक्रोश को संभालना कोटेदारों के लिए मुसीबत बनेगा। इन परिस्थितियों से निपटने के लिए मंथन चल रहा है।
शासन के निर्देश का होगा अनुपालन: क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी संतकबीर नगर के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मीरा राय ने बताया की केरोसिन तेल का आवंटन सर्वे के अनुसार शासन से ही अब कम हो गया है। गैस व बिजली कनेक्शन जिन उपभोक्ताओं के पास होगा उनको अब केरोसिन तेल नहीं मिलेगा। हरहाल में शासन के निर्देश का अनुपालन कराया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ