गांधी जयंती के दिन बापू की प्रतिमा के सामने फूट-फूटकर रोए सपा नेता, बीजेपी को लेकर कही ये बात

गांधी जयंती के दिन बापू की प्रतिमा के सामने फूट-फूटकर रोए सपा नेता, बीजेपी को लेकर कही ये बात


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के चंदौसी जिले के सपा नेताओं ने विरोधी दलों पर हमला करने का मौका नहीं गंवाया। पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां की अगुवाई में गांधी जी कि 150वीं जयंती मनाने के लिए चंदौसी से फव्वारा चौक पहुंचे सपा नेताओं ने गांधी प्रतिमा पर जमी धूल देखकर पहले तो पानी मंगाया और उसे साफ करने में जुट गए।


गाँधी जयंती पर पालीथीन मुक्त कुशीनगर हेतु आकांक्षा समिति ने किया आवाहन


इसके बाद उन्होंने माल्यार्पण कर गांधी जी को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां गांधी प्रतिमा के चरणों में बैठकर फूट फूटकर रोने लगे। वहां मौजूद अन्य नेताओं ने भी उनका साथ दिया और रोने लगे। 


यह भी पढ़ें:स्वच्छ भारत अभियान को साकार करने में स्वयं पहल करें तथा आस पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करें: जिलाधिकारी


इस दौरान सपा नेताओं ने कहा कि गांधी के देश में दलितों, अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव और अत्याचार हो रहा है। इसके बाद अन्य साथियों ने उन्हें चुप कराया और कहा कि गांधी के देश में किसी के साथ भेदभाव और अत्याचार नहीं होना चाहिए। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ