महराजगंज के फरेंदा एचडीएफसी बैंक में गुरुवार दोपहर में चार बदमाशों ने असलहा के दम पर 13 लाख रुपए लूट फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही फरेंदा सर्किल की पुलिस वाहनों की सघन जांच शुरू करा दी। एसपी रोहित सिंह सजवान, एएसपी आशुतोष शुक्ल बैंक पर पहुंचे। सभी लोगों को बाहर कर जांच शुरू कर दिया।
चार बदमाश काउंटर पहुंचे, कैश लूट हो गए फरार
एसपी मौके पर पहुंचे, फरेंदा क्षेत्र के सभी रास्तों पर सघन जांच शुरू
बैंक के अलावा आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की हो रही जांच
बैंक के अलावा शहर के सभी प्रमुख मार्ग पर बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है। बैंक के कैशियर शिवम ओझा ने बताया कि वह गुरुवार को काउंटर पर बैठ कैश बांट रहे थे। इसी दौरान चार बदमाश बैंक के अंदर घुसते ही असलहा निकाल लिया। इससे लोगों में दहशत व भगदड़ मच गई। बदमाश काउंटर के अंदर घुस गए।
काउंटर में कम पैसा देख चेस्ट खुलवाकर लूटा
चार बदमाश दो बाइक से एचडीएफसी बैंक पहुंचे थे। दो हेल्मेट पहने थे। दो बदमाश टोपी व चेहरे पर मास्क लगाए थे। चारों के पास दो-दो असलहा था। काउंटर पर पहुंच कैशियर पर असलहा तान दिया। काउंटर से पांच लाख रुपया लूटा। पैसा कम देख धमकाकर कर बदमाशों ने बैंक का चेस्ट खुलवाया। कुल 16 लाख रुपया लूटा, लेकिन इसमें से तीन लाख रुपया काउंटर पर ही छूट गया। 13 लाख रुपया लेकर चारों बदमाश फरार हो गए।
फरेंदा एचडीएफसी बैंक में 13 लाख रुपए लूट का मामला प्रकाश में आया है। छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रकरण में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
रोहित सिंह सजवान-एसपी
0 टिप्पणियाँ