देवरिया: सड़क जाम और पुलिस टीम पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने 14 नामजद व ढाई सौ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। हादसे में घायल युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने लार के पिपरा चौराहे पर रामजानकी मार्ग जाम कर दिया था। इस दौरान जाम समाप्त करने पहुंची पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था जिसमें पुलिस के वाहन का शीशा टूटने के साथ ही सात पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। 18 अक्टूबर को सड़क हादसे में पिपरा चौराहा का रहने वाला रविन्द्र कुमार घायल हो गया था। गोरखपुर में इलाज के दौरान गुरूवार को उसकी मौत हो गई। शव पहुंचते ही आक्रोशित भीड़ ने शाम 4:30 बजे रामजानकी मार्ग पिपरा चैराहा के समीप जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे लार के चौकी प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय के समझाने पर उग्र भीड़ ने उन्हें दौड़ाते हुए पथराव कर दिया।
इस घटना में उपनिरीक्षक अमित कुमार पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, कान्सटेबल वैभव प्रताप सिंह, रामसजन प्रसाद, शमशुलीन खान, जयहिन्द राजभर व धीरज गोंड़ चौकी लार गम्भीर रूप से घायल हो गये। सभी का उपचार सीएचसी लार पर कराया गया। इस मामले में चौकी प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय की तहरीर पर 14 नामजद व ढाई सौ अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 148, 188, 323, 336, 332, 353, 341, 395, 427, 504, 34, 7, 3 व 4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
0 टिप्पणियाँ