अमेरिकी सेना ने ढेर किया ISIS सरगना बगदादी, ट्रंप ने किया ऐलान 

अमेरिकी सेना ने ढेर किया ISIS सरगना बगदादी, ट्रंप ने किया ऐलान 


 इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू बक्र अल बगदादी शनिवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अमेरिका के विशेष बलों के हमले में मारा गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को यह ऐलान किया। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान बगदादी की मौत की पुष्टि की।


ट्रंप ने कहा, "अमेरिका ने दुनिया के नंबर एक आतंकी सरगना को मार गिराया। अबू बक्र अल बगदादी मर चुका है।" उन्होंने कहा, "वह आईएसआईएस का संस्थापक और नेता था जो दुनिया में कहीं भी सबसे क्रूर और हिंसक आतंकी संगठन है। अमेरिका कई वर्षों से बगदादी की तलाश कर रहा था। बगदादी को पकड़ना या मारना मेरे प्रशासन की राष्ट्रीय सुरक्षा की सर्वोच्च प्राथमिकता रही।"


दुनिया की सबसे अच्छी खुफिया एजेंसियों द्वारा खोजे जाने और अमेरिकी अधिकारियों द्वारा उसके बारे में सूचना देने के लिये ढाई करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम रखने के बावजूद बगदादी हाथ नहीं आया। बगदादी इराक में अल-कायदा में शामिल हो गया, जिसका बाद में इराक के इस्लामिक स्टेट और अन्य इस्लामी समूहों के साथ विलय हो गया।


वह अमेरिकी सेना द्वारा अपने पूर्ववर्ती के मारे जाने के बाद 2010 में समूह का नेता बन गया। इसके बाद उसने 2013 में समूह का नाम बदलकर आईएसआईएल या आईएसआईएस कर 2014 में खुद को खलीफा "घोषित" कर लिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ