उत्तर प्रदेश में दोबारा से सपा को जिंदा करने में लगे अखिलेश यादव लगातार अपनी पार्टी में बदलाव कर रहे हैं। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने अगले विधान सभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। पिछले कई चुनावों में मिली हार से अखिलेश ने सबक लिया है और इस बार किसी से गठबंधन न करने का फैसला किया है।अखिलेश यादव अब 2022 विधानसभा चुनाव तैयारी में सपा अभी से जुट गई है। पार्टी में कई बदलाव किये जा रहे हैं। अखिलेश अब अपने वोट बैंक को बचाने के लिए यूपी के हर जिले का दौरा करने की योजना बना रहे हैं।
लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। आलम तो यह रहा कि पार्टी के बड़े नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन हाल में हुए उपचुनाव में सपा का प्रदर्शन पहले की तुलना में बेहतर हुआ है।उपचुनाव में रामपुर, जलालपुर, ज़ैदपुर में सपा का दोबारा से दबदबा देखने को मिला। सपा ने तीनों जगह जीत हासिल करते हुए कुल वोटों का 22.61 फीसदी वोट मिला। अब अखिलेश यादव पूरे राज्य का दौरा कर जनता के बीच जाना चाहते हैं ताकि सपा की खोयी हुई साख दोबारा लौट सके।
0 टिप्पणियाँ