Akhilesh की BJP सरकार को धमकी- सपा सरकार आने पर होगी पुष्पेंद्र एनकाउंटर की जांच

Akhilesh की BJP सरकार को धमकी- सपा सरकार आने पर होगी पुष्पेंद्र एनकाउंटर की जांच


झांसीः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादवल ने कहा कि पार्टी गरीबों को न्याय दिलाने के लिए साइकिल यात्रा निकालेगी। ये साइकिल यात्रा वह विधानसभा उपचुनाव के बाद निकालेंगे। इस साइिकल यात्रा की वह खुद कमान संभालेंगे।पुष्पेंद्र एनकाउंटर केस पर अखिलेश यादव ने कहा कि पुष्पेंद्र यादव का फेंक इनकाउंटर हुआ। नौजवान की झांसी पुलिस ने हत्या की। देश की सेवा करने वाले मृतक के भाई को मुल्जिम बनाया गया। प्रदेश सरकार इस मामले में इंसाफ करे।इतना ही नहीं अखिलेश ने कहा कि अगर 2022 में सपा सरकार बनी तो पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर कांड की दोबारा जांच होगी। जांच कराकर एनकाउंटर कांड के दोषी अफसरों, पुलिस कर्मियों को जेल भेजा जाएगा। अखिलेश ने कहा कि मेरी भाजपा सरकार और उनके अफसरों को धमकी और चेतावनी भी है।अखिलेश ने कहा कि यूपी की जनता को यूपी सरकार ने शौचालय में उलझा दिया है। इस दौरान अखिलेश ने डिफेंस कॉरीडोर पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि देश के बाहर से ही जब सबकुछ आ जायेगा तो देश मे क्या बनेगा?


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ