थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा समऊर बाजार में चेकिंग के दौरान एक पिकप में विभिन्न प्रकार के पटाखे हुए बरामद

थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा समऊर बाजार में चेकिंग के दौरान एक पिकप में विभिन्न प्रकार के पटाखे हुए बरामद


पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मिश्र के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मेथाना पटहेरवा पुलिस द्वारा समऊर बाजार में चेकिंग के दौरान एक पिकप वाहन संख्या UP 57 AT 3944 से 20 बोरे तथा 16 छोटे बड़े गत्ते में रखे पटाखे जिसमें फुलझड़ी, राकेट, अनार,चकरी आदि (अनुमानित कीमत 8 लाख रुपया) विभिन्न प्रकार के पटाखे बरामद हुए।


यह भी पढ़ें: कुशीनगर: सांसद ने भैसहां बांध कटान का निरीक्षण करते हुए अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड को आवश्यक कार्यवाही हेतु किया निर्देशित


जिसके सम्बन्ध मेंथाना स्थानीय पर अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र स्व0 रमतुल्लाह सा0 मोरवन थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 317/19 धारा 9(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त
.मुस्तकीम पुत्र स्व0 रमतुल्लाह सा0 मोरवन थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर (गिरफ्तार)


घटना स्थल–समऊर बाजार पुलिस चौकी


एक पिकप वाहन संख्या UP 57 AT 3944 से 20 बोरे तथा 16 छोटे बड़े गत्ते जिसमे आतिशबाजी वाले पटाखे जिसमें फुलझड़ी,राकेट,अनार,चकरी आदि विभिन्न प्रकार के पटाखे । जिसका अनुमानित कीमत मय वाहन सहित अनुमानित कीमत 08 लाख रूपया है।


गिरफ्तार करने वाली टीम


1-प्र0नि0 हरेन्द्र कुमार मिश्र थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर 2-उ0नि0 बेदप्रकाश सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर 3-हे0का0 दिलीप कुमार सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर 4-का0 विवेक कुमार थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर 5-का0 जितेन्द्र कुमार यादव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ