तीन जिलों का आज दौरा करेंगे CM योगी, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

तीन जिलों का आज दौरा करेंगे CM योगी, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात


उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को उत्तर प्रदेश के तीन जिलों कानपुर, मऊ और बाराबंकी का दौरा करेंगे। इस दौरान वह कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।जानकारी के मुताबिक, सीएम 11 बजे लखनऊ से कानपुर के लिए रवाना होंगे। यहां वह काकादेव सेंट्रल पार्क शास्त्री नगर में सरकारी योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। मऊ में सीएम अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।साथ ही यहां लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी बांटेंगे। दोपहर 1:35 बजे वह बाराबंकी पहुंचेंगे। यहां मंडी समिति परिसर में वह एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ