स्वाट व थाना गुलावठी पुलिस टीम द्वारा 02 अवैध अस्लाह सप्लायर गिरफ्तार, 02 पिस्टल मय मैगजीन, 01 तमंचा आदि बरामद

स्वाट व थाना गुलावठी पुलिस टीम द्वारा 02 अवैध अस्लाह सप्लायर गिरफ्तार, 02 पिस्टल मय मैगजीन, 01 तमंचा आदि बरामद


 बुलंदशहर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श सन्तोष कुमार सिंह के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/अपराध के कुशल निर्देशन में क्राईम ब्रांच(स्वाट) टीम व थाना गुलावठी पुलिस संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र गुलावठी में तलाश वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी में मामूर थी कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो अवैध असलाह सप्लायर मोटरसाईकिल पर सवार होकर ग्राम भटोना की तरफ से आने वाले है । सूचना को गम्भीरता से लेते हुये दोनों पुलिस टीम छपरावत रोड़ स्थित भटोना चौराहे पर सतर्कतापूर्वक चैकिंग करने लगे । कुछ समय पश्चात एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति भटोना की तरफ से आते दिखायी दिये जो पुलिस टीम को देखकर मोटरसाईकिल को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे तथा उनकी मोटरसाईकिल फिसलकर गिर गयी । पुलिस टीमो द्वारा घेराबन्दी कर दोनो अभियुक्तो को अवैध असलाह, कारतूस सहित समय करीब 14.50 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।


गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता


1. बाबू पुत्र नूरमौहम्मद सैफी निवासी मौ0 रामनगर हनुमान मन्दिर के सामने धौलाना रोड़ कस्बा व थाना गुलावठी बुलन्दशहर, हाल पता- कस्बा व थाना मसूरी गाजियाबाद ।
2. बलराज उर्फ फौजी पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम बिसाइच थाना गुलावठी बुलन्दशहर ।


बरामदगी का विवरण


1. 02 अवैध पिस्टल 
 मैगजीन 32 बोर, 03 जिन्दा कारतूस ।
2. 01 तंमचा देशी 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस ।
3. 01 मोटरसाईकिल पैशन प्रो नं0 डीएल-7एसएटी-7937 । 


 गिरफ्तार अभियुक्तो से बरामद असलाहो के बारे में जानकारी की गई तो बताया कि हम लोग उपरोक्त असलाहो को कदीम निवासी हापुड़ से खरीदकर लाये है जिसका हम पूरा पता मालूम नही है । बरामद असलाहो को हम दोनों बुलन्दशहर के आस पास क्षेत्रो में सप्लाई/बेचने आये थे ।


 उपरोक्त अभियुक्तो की गिरफ्तार/बरामदगी हेतु थाना गुलावठी पर मु0अ0सं0- 473/2019 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 व मु0अ0सं0- 474/2019 धारा 3/7/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ