सोशल मीडिया स्टार बनीं रानू मंडल को लेकर पिछले कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि सलमान खान ने उन्हें घर गिफ्ट किया है, लेकिन बाद में ये खबर गलत साबित हुई। अब रानू मंडल ने हाल ही में इस बारे में बात की है। रानू ने दरअसल, नवभारतटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'सलमान खान ने मुझे कोई घर गिफ्ट नहीं किया है। अगर वो मुझे घर देते तो सबके सामने मुझे पेश करते। मेरा मतलब है कि वो बोलते की हां, मैंने रानू मंडल को घर दिया है। मतलब कुछ तो अनाउंसमेंट करते वो।'
रानू से आगे पूछा गया कि क्या वो कभी सलमान से उनकी फिल्मों में गाने के लिए मदद मांगेगी? तो रानू ने कहा, जी नहीं...मैंने किसी को भी मदद के लिए नहीं बोला है और सलमान को भी नहीं बोलूंगी। एक गायिका के तौर पर मैंने अपने आपको हिमेश जी के हाथों में सौंप दिया था। उन्होंने मुझे गाने का मौका दिया। फिर जो गाने मैंने गाए वो लोगों को पसंद आने लगे और इसके बाद मुझे चाहने लगे। हिमेशा जी को मैं हमेशा शुक्रिया अदा करती हूं। वह मुझे भगवान के रूप में मिले हैं।
0 टिप्पणियाँ