उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने रविवार को संदिग्ध गतिविधि के शक में एक ऐसे युवक को पकड़ा जो बुर्का पहनकर घुम रहा था।पुलिस ने जब इसका कारण पूछा तो उसने अपनी पूरी प्रेम कहानी बयां कर दी। युवक ने बताया कि बुर्का पहनकर वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहा था ताकि उसके घरवाले उसे पहचान न ले। लड़के को बुर्का पहने देखकर वहां से आने जाने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई और वो उसकी तस्वीर लेने लगे फिलहाल पुलिस ने युवक के परिजनों को मौके पर ही फोन करके बुलाया। उन्होंने दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की हिदायत देकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया।
0 टिप्पणियाँ