जनपद सिद्धार्थनगर में आज दिनांक को श्री आशुतोष कुमार, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती द्वारा सर्वप्रथम सजी हुई पुलिस परेड की सलामी ली गयी, तदोपरान्त महोदय द्वारा पुलिस लाइन परिसर की गहनता से निरीक्षण किया गया, महोदय द्वारा क्वार्टर गार्ड/ शस्त्रागार /स्टोर/ बैरक/मेस व परिवहन शाखा का निरीक्षण किया गया । प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाइन परिसर की नियमित साफ-सफाई कराने तथा इस वर्ष वृक्षारोपण में लगाये गये वृक्षों की देखभाल सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया गया ।पुलिस लाइन के निरीक्षण के पश्चात महोदय द्वारा थाना मोहाना पहुंचकर निरीक्षण किया गया, निरीक्षण की शुरुआत सर्वप्रथम थाना मोहाना पर नियुक्त कर्मचारीगण द्वारा महोदय को सलामी दी गयी । उक्त निरीक्षण में महोदय द्वारा थाने के थाना कार्यालय,मालखाना,शस्त्रागार, लाक-अप,मेस,फैमली क्वार्टर, बैरक एवं शौचालय तथा स्नानागार के अतिरिक्त थाने के विभिन्न अभिलेखों का भी गहनता से निरीक्षण किया गया । तदोपरान्त अधूरे अभिलेखों को अद्यावधिक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश भी दिये गये । उक्त निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाने पर अपनी शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों की सुनवाई हेतु नियुक्त किये गये जनशिकायत अधिकारी से भी फरियादियों द्वारा दिये जाने वाले प्रार्थना-पत्रों पर होने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में पूछ-ताछ कर जानकारी की गयी एवं थाने पर आने वाले पीड़ितों/फरियादियों की यथाशीध्र मदद एवं उनके साथ सौम्य व्यवहार हेतु निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा थानाध्यक्ष मोहाना को थाना परिसर की साफ-सफाई रखने एवं अनावश्यक रूप से लम्बित पड़े वाहनों एवं मालों के विधिक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया थानाध्यक्ष मोहाना को नेपाल बॉर्डर सीमा पर विशेष सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया ।
0 टिप्पणियाँ