उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर एक युवती की अपने प्रेमी के साथ फोटो और एक सुसाइड नोट वायरल हो रहा है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल लेटर में युवती का आरोप है कि एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन प्रेमी ने सिपाही बनने के बाद उससे शादी करने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही युवती ने प्रेमी को जिम्मेदार बताते हुए आत्महत्या की चेतावनी दी है। प्रेमिका ने आरोपी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप भी लगाया है। थाना प्रभारी ने मामले से अनभिज्ञता जताई है।अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक लेटर पोस्ट किया है। उसने रेहड़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात एक सिपाही पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि दो साल से उसके युवक से प्रेम संबंध हैं। इस दौरान वह उससे शादी करने का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा। पीड़िता ने लिखा है कि कि पुलिस में भर्ती होने के बाद उसने शादी से साफ इंकार कर दिया। क्षुब्ध होकर उसने लेटर सोशल साइट्स पर पोस्ट करते हुए उक्त लेटर प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाने और शादी न करने पर आत्महत्या करने की बात कही है।
0 टिप्पणियाँ