पति को सब्जी में नहीं आया स्वाद तो पत्नी को बोल दिया. ...

पति को सब्जी में नहीं आया स्वाद तो पत्नी को बोल दिया. ...


बुलंदशहर: तीन तलाक कानून के अस्तित्व में आने के बाद भी इससे संबंधित मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी मुस्लिम पति खर्चा मांगने पर तो कभी दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को तीन तलाक दे देता है। वहीं इस बीच तीन तलाक की जो खबर बुलंदशहर से सामने आई है वो तो और भी हैरान कर देने वाली है। यहां एक पति ने महज सब्जी में स्वाद न आने पर पत्नी को तलाक...तलाक...तलाक बोल दिया।


1 वर्षीय मासूम बच्चे को गोद में लेकर न्याय की आस में पीड़ित आरफा एसएसपी की चौखट पर पहुंची। आरफा का निकाह दिल्ली में रहने वाले आजाद से 4 दिसंबर, 2012 को हुआ था। आरफा के मुताबिक, 9 सितंबर को ससुराल में कुछ रिश्तेदार आए थे। रिश्तेदारों के लिए खाना बनाया था। इस दौरान सब्जी में नमक व मिर्च हल्के डालने पर आजाद को खाने में स्वाद नहीं आया। जिसके बाद उसने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इतना ही नहीं उसने मारपीट कर आरफा को घर से भी निकाल दिया। अब आरफा अपने मायके में मां के पास रह रही है।


एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच करवाई जा रही है। जांच के बाद पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ