मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दशहरा, दीवाली और छठ के त्योहार के अलावा राम मंदिर पर आने वाले फैसले को लेकर सतर्क रहें। उन्होंने थाना स्तर पर अपनी तैयारी अभी से शुरू करने और अलग-अलग समूहों के साथ बैठकें करने का निर्देश दिया। साथ ही खुफिया तंत्र को मजबूत करने की हिदायत भी दी।बुधवार को लोक भवन में डीजीपी ओपी सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी व सभी जोनल एडीजी के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि मंदिर पर फैसला आने के बाद जोश में होश खोने वालों और निराशा में कुछ करने वालों पर कड़ी नजर रखनी होगी। इसके अलावा ऐसे लोगों पर भी नजर रखें जो जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद अराजकता फैलाने का मौका खोज रहे हैं।
सिर्फ मेरिट पर हो थानेदारों की तैनाती : मुख्यमंत्री ने कहा कि थानेदारों की तैनाती सिर्फ मेरिट के आधार पर की जाए। पुलिस के प्रति लोगों का नजरिया तभी बदलेगा जब थाने से ही उनको इंसाफ मिलने लगेगा। यदि ऐसा होने लगेगा तो लोग पुलिस को मित्र और मददगार समझेंगे। लोग आगे बढ़कर पुलिस का सहयोग करेंगे तो अपराध खुद न्यूनतम स्तर पर आ जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हर रेंज में साइबर थाने बनेंगे। ये थाने और फारेंसिक लैब एक ही कैंपस में होंगे। इसके अलावा सभी नगर निगमों में एकीकृत ट्रैफिक कमांड सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
एसपी पर रखें नजर, भेजें रिपोर्ट : योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जोनल एडीजी अपने-अपने जिलों के पुलिस अधीक्षकों की कार्यप्रणाली पर नजर रखें। अगर कोई गलत मिले तो उसके बारे में शासन को रिपोर्ट भेजें। यह सुनिश्चित कराएं कि थानेदारों की तैनाती का एकमात्र मानक मेरिट ही हो। महीने में एक जिले में औचक निरीक्षण पर जाएं। विभाग से जुड़ी किसी भी व्यवस्था (थाना, पुलिस लाइन, बैरक और मालखाना आदि) का समग्र निरीक्षण करें। उन्होंने तीन मंत्र भी दिए-प्रोत्साहन, चेतावनी और छुट्टी। उन्होंने कहा कि सरकार ने पुलिस विभाग की बुनियादी संरचना को बेहतर करने के लिए बजट में 6.5 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है लेकिन अधिकांश पैसा अभी तक खर्च नहीं हुआ है। इसे समयबद्ध तरीके से खर्च करें जो भी काम हो उसमें गुणवत्ता का अनुपालन कराएं।
अभी कई लोग हैं 'रडार' पर : मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा काम करने वालों को प्रोत्साहित करें, जो ठीक से काम नहीं कर रहे उनको चेतावनी दें और संदिग्ध चरित्र के लोगों की छुट्टी कर दें। हाल ही में पुख्ता प्रमाण मिलने पर कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। कई ऐसे लोग 'रडार' पर हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तीन तलाक पीड़िताओं में से भी कुछ महिलाओं ने थानों की शिकायत की। वाहन चेकिंग के दौरान भी लोगों को बेवजह परेशान करने की शिकायतें मिली हैं। ऐसी शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए। नेपाल से सटे समीवर्ती जिलों में गौ तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाएं।
0 टिप्पणियाँ