मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा


दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को मिठाई और कुर्ता भेंट किया। मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि मैंने पीएम मोदी से मुलाकात की, उनसे कुछ पीएसयू के बारे में बात की। ममता ने कहा कि मैंने पश्चिम बंगाल का नाम बदलने के लिए पीएम के साथ चर्चा की। उन्होंने इस पर आश्वासन दिया है। ममता ने नवरात्रि के बाद पीएम को पश्चिम बंगाल में आमंत्रित किया है।उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच जबर्दस्त जुबानी जंग देखने को मिली थी। नरेंद्र मोदी के केंद्र में आने के बाद से दोनों नेताओं के रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं। लेकिन इन कड़वाहट के बीच भी ममता पीएम मोदी को साल में एक-दो कुर्ते भेजती रही हैं। इस बात का खुलासा खुद पीएम मोदी ने किया था। ममता बनर्जी इससे पहले कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने से बचती रही हैं। मोदी के दूसरी बार सत्ता में आने पर ममता की ये पहली मुलाकात है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ