अयोध्या: जिले में मवई ब्लॉक क्षेत्र के अमानीगंज-सैदपुर-कामाख्या धाम जाने वाले मुख्य मार्ग पर नैयामऊ गांव के निकट बेतवा नाले पर बना पुल बीचो-बीच में धंस गया है। जिससे बड़े वाहन तो दूर दो पहिया वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह बाधित हो गया है। लगभग एक दशक पूर्व बना यह पुल एक वर्ष पूर्व भी धंस गया था। जिसकी सैदपुर ग्राम प्रधान ने मरम्मत कराई थी।लगभग एक माह पूर्व कामाख्या धाम में आयोजित डीएम की चौपाल में आये विधायक की मौजूदगी में लोनिवि के एक्सईएन ने इस जर्जर पुल का स्थलीय निरीक्षण भी किया था। रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव ने एक्सईएन को तत्काल पुल की मरम्मत कराने का निर्देश दिया था लेकिन पुल की मरम्मत नहीं कराई गई अमानीगंज,मिल्कीपुर,कुमारगंज व ऐहार को जोड़ने वाले इस मार्ग के बेतवा नाले के पुल के धंसने से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई है। वहीं रविवार से शुरू हो रहे नवरात्र पर्व पर इन क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ेगा।
0 टिप्पणियाँ