महराजगंज: बाईक की टक्कर में चार लोग घायल,तीन जिला अस्पताल रेफर

महराजगंज: बाईक की टक्कर में चार लोग घायल,तीन जिला अस्पताल रेफर

महराजगंज: जनपद के नौतनवा क्षेत्र से   के तरफ से  आ रहे  बाइक  में पंडित पुरवा के समीप टक्कर हो जाने से  दोनों चालक जख्मी हुए जिस को आनन फानन में स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां खराब हालत देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया रिश्तेदारी में आया था शाश्वत बताते चलें कि सोनौली कोतवाली क्षेत्र के नौतनवा ठूठीबारी मुख्य मार्ग शुक्रवार को करीब 1:40 पर कोल्हुई थाना क्षेत्र के शाश्वत दूवे उम्र 18 निवासी लौकही बहदुरी बाजार, रवि मौर्य उम्र 18 निवासी बहदुरी बाजार, चन्द्रशेखर उम्र 18 निवासी हरियाणा जो बहदुरी बाजार में जोखू के घर रिस्तेदारी में आया था।तीनों एक एमहा बाईक up 56 ae 3884 से ठूठीबारी एक रिस्तेदारी में बहुत ही तेज रफ्तार में जा रहे थे। नौतनवा से आगे पण्डितपुर गाँव के सामने पहुँचे थे कि नौतनवा की तरफ जा रहे प्राथमिक विद्यालय दोगहरा के सहायक अध्यापक ऋशभ सिंह उम्र 25 निवासी इलाहाबाद की बाईक में सामने से टक्कर हो गई।


जिसमें दोनों बाईक पर सवार शिक्षक समेत चारों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। थोड़ी ही देर में राहगीरो की भीड़ लग गयी। सूचना पाकर मौके पर डायल 100 एक बाईक पर सवार तीनों घायलों को रतनपुर सी एच सी में भर्ती कराया और शिक्षक को नौतनवा पी एच सी में भर्ती कराया।
रतनपुर सी एच सी में भर्ती शाश्वत दूवे, रवि मौर्या, और चन्द्रशेखर की हालत गम्भीर होने पर डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ