कुशीनगर में अभी विशुनपुरा थाने में तैनात दरोगा का मालिश कराने का वीडियो वायरल ही हुआ था कि एक और ऑडियो वायरल होने के बाद कुशीनगर पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है। छह मिनट 14 सेकेंड के वायरल ऑडियो में दरोगा द्वारा निर्माण कार्य रोकवाने का दावा किया जा रहा है। ऑडियो में पीआरवी वैन के दरोगा द्वारा खाली हाथ नहीं लौटाने के नाम पर रुपये की व्यवस्था किए जाने की भी बात कही जा रही है। यह ऑडियो जैसे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी विनोद कुमार मिश्र ने इसका संज्ञान लिया और पीआरवी वैन पर तैनात दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया।
गुरुवार को विशुनपुरा थाने पर तैनात एसआई द्वारा आरोपी के पिता से मालिश कराने का एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के बाद जब पुलिस की सोशल मीडिया पर किरकिरी हुई तो अफसरों ने इसका संज्ञान लिया। गुरुवार की शाम एसपी विनोद कुमार मिश्र ने विशुनपुरा थाने के एसआई अरुण कुमार चौबे को लाइन हाजिर कर दिया। अभी यह मामला शांत ही नहीं हुआ था कि जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र में पीआरवी वैन-3531 पर तैनात एसआई दरोगा सिंह का एक ऑडियो वायरल हो गया। वीडियो और ऑडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस घिर गई है।
उजारनाथ संवाद के अनुसार पीआरवी-3531 पर तैनात एसआई दरोगा सिंह की रुपये मांगने का एक ऑडियो वायरल हो गया। यह ऑडियो करीब छह मिनट 14 सेकेंड का है। नाथा पट्टी में दो पक्षों के बीच निर्माण को लेकर विवाद चल रहा है। इसी मामले में एक पक्ष के पीड़ित ने एसआई को फोन कर निर्माण रुकवाने की मांग की। वायरल ऑडियो में एसआई दरोगा सिंह पीड़ित से यह कह रहे हैं कि सुबह तक उन्हें फोन कर गांव बुलाओ। रुपये की व्यवस्था किए रहना, हम सुबह तक आ जाएंगे।
एसआई पीड़ित को यह भी समझाने का काम कर रहे हैं कि उन्हें बुलाने के लिए पीड़ित को डॉयल 100 पर इसकी सूचना देनी होगी। पीड़ित द्वारा ऑडियो में यह पूछा जा रहा है कि कितने रुपये का व्यवस्था करना होगा? इस पर एसआई ने पीड़ित के गरीबी का हवाला देते हुए एक हजार रुपये की मांग की। जैसे ही बातचीत और रुपये मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग तमाम तरह की चर्चा करने लगे। किसी ने यह ऑडियो एसपी के पास भी भेज दिया। ऑडियो मिलने के बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से एसआई दरोगा सिंह को लाइन हाजिर कर दिया और इसकी जांच सीओ तमकुहीराज को सौंप दी।
सोशल मीडिया पर आडियो वायरल होने के बाद पटहेरवा थाने में पीआरवी में तैनात एसआई दरोगा सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच करायी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ