कुशीनगर जनपद में आज दिनांक को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना विभा पाण्डेय द्वारा पति-पत्नी के मध्य चल रहे विवाद के प्रकरण में दोंनो पक्षों की काउंसलिंग कर आपसी विवाद का निस्तारण कराते हुए कुल चार दम्पतियों को मिलाया गया। दम्पति आपसी सहमति से एक साथ रहने को तैयार हो गए और उनकी विदायी करायी गयी।
0 टिप्पणियाँ