कुशीनगर : जनपद में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम के क्रम में अराजक तत्वो के बिरुद्ध अभियान जारी रहेगा/कमलेश सिंह कोतवाल कुशीनगर, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के निर्देश पर चलाये जा रहे चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के बिरुद्ध
जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया अपराधी अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह अपने हमराह एस आई अशोक दूबे का0जयंत्री प्रसाद, विनय कुमार के साथ क्षेत्रिय भ्रमण पर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि हाइवे किनारे स्थित झिनक ढाबा के पास एक संदिग्ध घुम रहा है।इस सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस टीम को देख कर संदिग्ध भागने लगा।भाग रहे अपराधी को दौड़ा कर पुलिस ने पकड़ा पुलिस टीम ने दौडा कर पकडा और जमा तलाशी के दौरान उसके पास से एक312बोर कटटा व एक जिंदा कारतुस बरामद हुआ और पुछताछ के दौरान अपना नाम नवी हसन पुत्र हकीम शाह निवासी भटनी दादन थाना रामपुर कारखाना जिला देवरिया बताया।जारी रहेगा अभियान
गिरफ्तार अभियुक्त के बिरुद्ध पुलिस ने मु अ स 401/19धारा3/25ए एक्ट पंजीकृत कर न्यालय भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह ने कहा कि अपराध व अपराधियों के बिरुद्ध अभियान जारी रहेगा अराजक तत्वो को सही जगह पर भेजा जा रहा है।
चित्र परिचय हाटा पुलिस टीम के साथ पकडा गया अपरााधी ।
0 टिप्पणियाँ