कुशीनगर: अपहरण होने की सूचना पर पुलिस ने जैसे ही जांच शुरू की लापता किशोर वापस घर लौटा

कुशीनगर: अपहरण होने की सूचना पर पुलिस ने जैसे ही जांच शुरू की लापता किशोर वापस घर लौटा


कुशीनगर के पडरौना शहर में एक व्यवसायी का किशोर पुत्र रात में एक बजे करीब संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया। गुरुवार को सुबह परिजनों ने उसके अपहरण होने की सूचना  पुलिस को दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने जैसे ही जांच शुरू की लापता किशोर वापस घर लौट आया। पवन मद्धेशिया की बाईपास सड़क बेलवा चुंगी के समीप बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान हैं। रात 1 बजे उनका 15 वर्षीय पुत्र अंकित कथित रूप से गायब हो गया। परिजनों को इसकी जानकारी सुबह हुई। सूचना पर डॉग स्क्वायड की टीम और एसपी मय फोर्स मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का जायजा लेने के बाद एसपी मौके से चले गए। डॉग स्क्वायड की टीम अभी जांच कर ही रही थी कि कथित रूप से गायब हुआ किशोर वापस घर को लौट आया। डॉग स्क्वायड के कुत्ते ने घर के पीछे स्थित आरा मशीन की तरफ गया था। टीम के मुताबिक किशोर इसी रास्ते घर से गायब हुआ था । कपड़ा भी किशोर का घर मे ही मिला। किशोर के वापस लौट आने से परिजनों ने राहत की सांस ली। मामले में पुलिस किशोर से पूछताछ करने में जुटी हुई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ