बेतिया: चलती गाड़ी में किशोरी से गैंगरेप के मामले में 60 घंटे के भीतर नामजद तीन आरोपित समेत पांच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी की गिरफ्तारी अलग-अलग जगह से की गयी है। नामजद आरोपितों में से एक अब भी फरार है। डीआईजी ने आरोपितों से पूछताछ की। घटना में इस्तेमाल गाड़ी व चालक को पुलिस खोज रही है। इधर, बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने मामले की छानबीन की। बुधवार दोपहर टीम बेतिया पहुंची। अस्पताल में भर्ती किशोरी की हालत अब ठीक हो गई है।
एसपी जयंतकांत ने बताया कि गैंगरेप में नामजद आकाश कुमार, कुंदन कुमार, साजन कुमार समेत राज कुमार व अंशु कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। नामजद आरोपितों में दीनानाथ अब भी फरार है। इधर, मेडिकल जांच में पीड़िता की उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच बतायी गयी है। इससे युवती नाबालिग साबित हो रही है। अब एफआईआर में पॉक्सो एक्ट जोड़ने की तैयारी चल रही है। आरोपितों को जल्द सजा दिलाने के लिए मामले का स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ