किसानों को कोई परेशानी न हो इस हेतु कलेक्टर ने ली समिति प्रबंधकों की बैठक

किसानों को कोई परेशानी न हो इस हेतु कलेक्टर ने ली समिति प्रबंधकों की बैठक


सूरजपुर: कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिले के किसानों को पंजीयन एवं अन्य कार्य में परेशानी न हो इस हेतु आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में सहकारी समिति प्रबंधको की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने समिति प्रबंधको से पंजीयन की स्थिति जानकारी लेते हुए इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा कि किसी भी प्रक्रिया मे जिले के किसानों को परेशानी न हो एवं उनके द्वारा शिकायत दर्ज न कराई जाये यदि किसी भी समिति के विरुद्ध किसान से शिकायत प्राप्त होती है तब संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाई की जायेगी। उन्होने वर्ष 2016-17 की तुलना में वर्ष 2018-19 में धान की अधिक खरीदी करने वाले समिति प्रबंधकों से अधिक खरीदी के कारण को जाना एवं बताया कि अलग राज्य से बिचोलिये धान खपाने जिले में आते है जिस पर समिति को सतर्क रहना है एवं किसानों के द्वारा अधिक धान बिक्री किये जाने पर इसका कारण ज्ञात करने को कहा व अधिकारियो से इस वर्ष धान खरीदी में सतर्कता बरतते हुए कोचियों और बिचोलियों पर सख्त कार्यवाई करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने धान खरीदी से पूर्व खरीदी केन्द्र में आवश्यक व्यवस्था जैसे आर्द्रता मापी यंत्र, टोकन व्यवस्था रखने निर्देश दिये। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ