करिश्मा चाहे फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में आ ही जाती है

करिश्मा चाहे फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में आ ही जाती है


कपूर सिस्टर्स कभी भी अपने फैशन से फैंस को निराश नहीं करती हैं। उन्हें अच्छे से पता है कि फैशन गेम को हर समय कैसे टाॅप पर रखा जाता है। जहां बोबो अपने फैशन की वजह से चर्चा में रहती हैं।वहीं लोलो भी किसी से कम नहीं है। करिश्मा चाहे फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में आ ही जाती हैं।बीती शाम करिश्मा कपूर को एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान 45 की  लोलो ब्लैक शाॅर्ट ड्रेस में स्टनिंग दिखीं। इसके साथ उन्होंने ग्रे ब्लेजर पहना था। मिनिमल मेकअप, ब्राउन शेड्स, रेड लिपस्टिक उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं।


फुटविअर की बात करें तो उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स कैरी किए थे। तस्वीरों में वह अपनी लेग्स फ्लाॅन्ट करती दिख रही हैं। करिश्मा की ये तस्वीरें सशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को की काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो करिश्मा की बात करें तो वह आल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'मेंटलहुड' में नजर आने वाली हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ