कलयुगी बेटे ने पिता की संपत्ति को हड़पने के लिए न केवल पिता को घर में कैद कर दिया बल्कि उसे...

कलयुगी बेटे ने पिता की संपत्ति को हड़पने के लिए न केवल पिता को घर में कैद कर दिया बल्कि उसे...


मेरठ: संपत्ति के लालच में एक कलयुगी बेटा किस हद तक गिर सकता है इसका एक जीता जागता मामला मेरठ में देखने को मिला है। जहां कलयुगी बेटे ने पिता की संपत्ति को हड़पने के लिए न केवल पिता को घर में कैद कर दिया बल्कि उसे भूंखा-प्यासा भी रखा। भाई के इस घिनौने कृत्य की जानकारी उसकी बहन यानि (पीड़ित की बेटी) को पता चली तो वह पिता को कैद से आजाद कराने के लिए पहुंची। कलयुगी भाई ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया तो उसने मामले की शिकायत मेरठ की समाज सेवी संस्था सारथी की संचालक कल्पना पांडे से की।


तत्पश्चात कल्पना पांडे मीनाक्षी को लेकर मौके पर पहुंची और उन्होंने खिड़की के ऊपर लगे लोहे के जाल को खोलकर कमरे में बंद नरेश कुमार से बातचीत की। बातचीत से पता लगा कि वह भूख से तड़प रहे हैं तो कल्पना पाण्डेय ने उन्हे भोजन मुहैया कराया। आरोपी बेटा पिता को घर में बंधक बनाकर फरार है। कल्पना पांडे नरेश कुमार की बेटी मीनाक्षी को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची जहां उन्होंने पुलिस से घर में बंधक बनाकर रखे गए नरेश कुमार को रिहा कराने की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले पर अखिलेश नारायण(एसपी सिटी) का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ