पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। जिससे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हैरान रह गए। भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस फैसले पर उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेसी नेता राहुल गांधी जैसे कई दिग्गजों ने विरोध जताया है। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सपा नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दरअसल यूपी सरकार ने आजम खान पर कई मुकदमे दर्ज कर दिए हैं।
मुलायम सिंह यादव का बड़ा ऐलान
सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने आजम खान के समर्थन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान करते हुए कहा,"अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले में प्रधानमंत्री से मिलेंगे।" उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे और अगर आजम खान के खिलाफ कुछ भी गलत हुआ तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे।
आजम खान को लगा बड़ा झटका
मुलायम सिंह का बयान आते ही आजम खान को बड़ा झटका लगा है। अब आजम खान को करीब 17 एकड़ जमीन वापस करनी पड़ेगी। ये सभी भूमि रेत, नदी और चकरोड की है। आपको बता दें कि आजम खान पर अब तक 78 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ