दसॉल्ट ने भारतीय वायुसेना को सौंपा पहला राफेल, 8 अक्टूबर को होगा वायुसेना में शामिल

दसॉल्ट ने भारतीय वायुसेना को सौंपा पहला राफेल, 8 अक्टूबर को होगा वायुसेना में शामिल


भारतीय वायुसेना को पहला राफेल फाइटर जेट फ्रांस ने सौंप दिया है। उप वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी ने लगभग एक घंटे तक विमान में उड़ान भरी। भारतीय वायु सेना के सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को भारत को फ्रांस ने पहला राफेल विमान सौंपा। इस राफेल विमान का टेल नंबर RB-01 है, जो भारतीय वायुसेना के अगले चीफ एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया के नाम को दर्शाता है।


भदौरिया राफेल फाइटर जेट को उड़ा चुके हैं. वो राफेल फाइटर जेट को उड़ाने वाले भारतीय वायुसेना के पहले पायलट हैं। उनको गुरुवार को ही भारतीय वायुसेना का नया चीफ नियुक्त किया गया है। वो एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की जगह लेंगे। धनोआ 30 सितंबर को चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद से रिटायर हो रहे हैं।
एयर मार्शल भदौरिया 26 तरह के फाइटर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ाने में पारंगत हैं। उनको 4250 घंटे तक फाइटर विमान और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ाने का अनुभव है। उनको परम विशिष्ट सेवा मेडल (PVSM), अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM), वायु सेवा मेडल (VM) और एडीसी से भी सम्मानित किया जा चुका है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ