बगहा: नदियों में आए उफान के कारण दोन समेत प्रखंड के अन्य कई क्षेत्रों का सड़क संपर्क भंग

बगहा: नदियों में आए उफान के कारण दोन समेत प्रखंड के अन्य कई क्षेत्रों का सड़क संपर्क भंग


बगहा: लगातार दो दिनों से रूक रूक कर हो रही बारिश का प्रभाव नदियों पर पड़ा है। इसके कारण प्रखंड से होकर गुजरने वाली नदियों ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। नदियों में आए उफान के कारण दोन समेत प्रखंड के अन्य कई क्षेत्रों का सड़क संपर्क भंग हो गया है।हीं दोन में पहाड़ी नदियों के कटाव की जानकारी नौरंगिया दोन पंचायत के मुखिया गौरीश्ंाकर प्रसाद ने दी है। गोबरहिया गांव में भलूही नदी के साथ साथ खुदी नदी के पानी के प्रवेश करने की जानकारी मुखिया श्री प्रसाद ने दी। ढायर दोन में कटाव की जानकारी मुखिया ने दी है।उधर बगही, गुद्गुदी, महुई, जोगिया आदि पंचायतों में मसान नदी में आये उफान के कारण किनारे बसे गांवों के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मसान ने प्रखंड मुख्यालय से जोगिया पंचायत के शेरवा, बहुअरी, इनारबरवा गांव को जाड़ने वाले रास्ते को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके कारण सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। पंचायत के सरपंच उपेन्द्र तिवारी ने सड़क के कटाव के कारण प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क बाधित होने की जानकारी दी। अंचलाधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रखंड से होकर गुजरने वाली नदियों पर नजर रखी जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ