बगहा: भारतीय स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा रामनगर में अवस्थित एक बचत खाते से धोखाधड़ी कर एक लाख बीस हजार रुपये दूसरे खातों में ट्रांसफर कर लेने का मामला सामने आया है। खाता धारक नगर के उहमी कम्पाउन्ड निवासी चन्द्रदेव प्रसाद की पुत्री कुसुमलता कुमारी ने एक प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में उसने बताया है कि बीतें 15 सितम्बर को भारतीय स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा रामनगर में स्थित बचत खाते से अवैध ढंग से पटना के दो खातों में एक लाख बीस हजार रुपये ट्रांसफर कर लिया गया है। आवेदन में जिन खातों में यह रकम भेजने की जानकारी दी गई है। थानाध्यक्ष अभिनन्दन कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में इन दोनों खाताधारकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मामलें की जांच शुरू कर दी गई है।
0 टिप्पणियाँ