आरोपी बीजेपी नेता पर अब तक बलात्कार का चार्ज तक नहीं लगाया वाह रे बीजेपी का न्याय? : प्रियंका गांधी

आरोपी बीजेपी नेता पर अब तक बलात्कार का चार्ज तक नहीं लगाया वाह रे बीजेपी का न्याय? : प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर प्रियंका ने उन्नाव और शाहजहांपुर मामले को लेकर योगी सरकार को घेरा है।प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा कि उन्नाव बलात्कार केस- पीड़िता के पिता की हत्या। पीड़िता के चाचा गिरफ्तार। भारी जन दबाव के बाद घटना के 13 महीने बाद आरोपी विधायक गिरफ्तार। पीड़िता के परिवार को जान से मारने की कोशिश। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर बलात्कार केस- पीड़िता गिरफ्तार। पीड़िता के परिवार पर दबाव। आरोपी बीजेपी नेता को पुलिस ने जानबूझकर देरी की। जन दबाव पड़ने के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी बीजेपी नेता पर अब तक बलात्कार का चार्ज तक नहीं लगाया। वाह रे बीजेपी का न्याय?


गौरतलब है कि चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा को बुधवार को एसआईटी ने ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया। एसआईटी पहले छात्रा को चौक कोतवाली ले गई। फिर वहां से उसे मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उसे एसीजेएम फस्र्ट कोर्ट में पेश किया गया। फिलहाल पीड़िता को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ