उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने शामली पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने शामली पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया उद्घाटन


उत्तरप्रदेश सरकार ने पुलिस का बजट अट्ठारह हजार करोड़ से बढ़ाकर 24 हजार करोड़ कर दिया है  जिला बनने के बाद 2011 से अपने स्थायी घर को तरस रही जिला पुलिस को आखिर अपना घर मिल ही गया। आज राज्य के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने खुद शामली पधारकर लगभग सवा दो करोड़ की लागत से बने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने युवा जिला कप्तान की जमकर सराहना भी की।
ज्ञात हो कि बसपा के शासन काल में 2011 को शामली अलग जनपद के रूप में अस्तित्व में आया था, लेकिन तब से अब तक वहां दर्जनों पुलिस कप्तान आये और आकर चले गये, लेकिन पुलिस को अपना स्थायी घर नहीं मिल सका था। जनपद को पुलिस मुख्यालय मिलने से जहां पुलिस महकमें में खुशी की लहर है, वहीं जनपद के लोगों के चेहरे की रौनक भी बढ़ गयी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ