ताल में नाव पलटने से एक युवक की डूबने से हुई मौत,गांव में मचा कोहराम

ताल में नाव पलटने से एक युवक की डूबने से हुई मौत,गांव में मचा कोहराम


 कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खैरी मवन ताल नाला में शनिवार दिन लगभग2बजे को फूल कमलगट्टा तोड़ने गए पांच युवकों की नाव पलट गई डूबने से एक युवक की मौत हो गई सूचना मिलने पर मौके पर गांव के हुजूम उमड़ पड़ा मृतक जन्मेजय उम्र लगभग 16वषों उसका पता नहीं चल सका काफी देर बाद लोगों ने कमलगट्टा के पत्ते के नीचे से उसे बाहर निकाल गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी इस घटना स्थल पर लोगों की चीख पुकार से लोगों का कलेजा बाहर निकल रहा था आज गांव में  मातम  छाया हुआ है आज उसकी अंतिम विदाई की गई


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ