शहीद की पत्नी ने आरोपियों की जमानत के खिलाफ अपील करने की कही ये बात

शहीद की पत्नी ने आरोपियों की जमानत के खिलाफ अपील करने की कही ये बात


स्याना हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की पत्नी और पुत्र ने बुलंदशहर पहुंचकर एसएसपी से मुलाकात की। शहीद की पत्नी ने आरोपियों की जमानत के खिलाफ अपील करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों का स्वागत किए जाने पर अफसोस जताया। एसएसपी ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।


3 दिसंबर 2018 को बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र में गोकशी को लेकर हिंसा भड़क गई थी। हिंसा के दौरान स्याना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह और गांव चिंगरावठी के युवक सुमित की गोली लगने से मौत हो गई थी। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की पत्नी रजनी सिंह अपने पुत्र श्रेय प्रताप के साथ बुलंदशहर में पुलिस कार्यालय पहुंचीं। यहां उन्होंने एसएसपी से करीब 15 मिनट तक मुलाकात की। बताया जाता है कि शहीद की पत्नी और पुत्र ने एसएसपी संतोष कुमार सिंह से मुलाकात के दौरान आरोपियों की जमानत को लेकर चर्चा की। एसएसपी ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।


एसएसपी से मुलाकात के बाद शहीद की पत्नी रजनी सिंह ने कहा कि अपने पति को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। जेल से रिहा हुए आरोपियों की जमानत निरस्त कराने के लिए अपील की जाएगी। हालांकि अपनी सुरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से उन्हें सुरक्षा मिली हुई है और उन्हें कोई खतरा नहीं है। रजनी सिंह ने जेल से रिहा हुए आरोपियों को फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किए जाने पर अफसोस जताते हुए कहा कि इससे समाज में गलत संदेश जाता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ