सपा में जान फूंकने दोबारा लौट सकता है यूपी का ये दमदार नेता, मुलायम ने सुझाया नाम

सपा में जान फूंकने दोबारा लौट सकता है यूपी का ये दमदार नेता, मुलायम ने सुझाया नाम


समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से गठजोड़ तो किया लेकिन बसपा को तो फायदा हुआ पर सपा को कोई फायदा नहीं हुआ। बल्कि अखिलेश अपनी परंपरागत सीटें भी गवां बैठे। उनकी पत्नी डिंपल यादव तक चुनाव हार गईं। अब सपा को यूपी विधानसभा उप चुनाव की तैयारी करनी है। इस वजह से पार्टी में दोबारा जान फूंकनी जरूरी है। इसी वजह से हार की समीक्षा के दौरान मुलायम सिंह यादव ने यूपी के कद्दावर नेता को वापस बुलाने की सलाह दी है जो पार्टी में जान फूंक सकता है। आइए जानें वो कौन है।


सपा में होने वाला है बड़ा बदलाव


हार के बाद समाजवादी पार्टी में बड़ा बदलाव हो सकता है। अखिलेश यादव ने इस बार मुलायम के साथ मिलकर हार की समीक्षा की है। मुलायम ने अखिलेश को सलाह दी है कि वो एक बार फिर से संघर्ष और संवाद के रास्ते पर आगे बढ़ें ताकि पार्टी में जान फूंकी जा सके। उपचुनावों में दोबारा बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पुराने नेताओं को फिर से पार्टी में बुलाने की तैयारी हो रही है।


जानें कौन है यूपी का वो कद्दावर नेता


मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को जिस कद्दावर नेता को वापस बुलाने की सलाह दी है वो शिवपाल सिंह यादव हैं जो नाराज होकर अपनी राह अलग कर चुके हैं। मुलायम ने कहा है कि बाहरी लोगों से ज्यादा अपने लोगों की वजह से पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है। इसी वजह से उन्होंने शिवपाल सिंह की नाराजगी दूर कर वापसी करवाने की सलाह दी है। शिवपाल भी लोकसभा चुनावों के दौरान कुछ सफलता नहीं पा सके। ऐसे में उनको मनाना भी आसान होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ