रिषभ पंत अपने ही आखिरी तीन T20I मैचों के रनों को देखकर शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे

रिषभ पंत अपने ही आखिरी तीन T20I मैचों के रनों को देखकर शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे


नई दिल्ली: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को महेंद्र सिंह धौनी का उत्तराधिकारी कहा जा रहा है। महेंद्र सिंह धौनी जल्द वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं। ऐसे में बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर रिषभ पंत को उनकी जगह तैयार किया जा रहा है, लेकिन रिषभ पंत के पिछले तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों के आंकड़े अगर उन्हें ही दिखाए जाएं तो वे शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे। 


दरअसल, फरवरी 2017 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले 21 वर्षीय रिषभ पंत ने पिछले तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में सिर्फ 4 रन बनाए हैं। इसमें एक गोल्डन डक भी शामिल है, जो शनिवार 3 अगस्त को उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में बनाया था। पिछले तीन मैचों में रिषभ पंत के बल्ले से जो बड़ी पारी निकली है वो महज तीन रन की है। हालांकि, इससे पहले वो 28 न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 रन बनाकर आउट हुए थे। 


रिषभ पंत की आखिरी तीन T20I पारी 


3 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया


1 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया


0 रन बनाम वेस्टइंडीज 


हैरान करने वाले आंकड़े ये भी हैं कि रिषभ पंत टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक दो बार शून्य पर आउट हो गए हैं, जो कि एक भारतीय विकेटकीपर होने के नाते सबसे ज्यादा बार है। महेंद्र सिंह धौनी सिर्फ एक बार अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में गोल्डन डक का शिकार हुए हैं।


रिषभ पंत अब तक भारत के लिए 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। रिषभ पंत ने इन 16 मैचों में से 15 मैचों में बल्लेबाजी की है और सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं। रिषभ पंत ने 15 पारियों में महज 17.92 के औसत से 233 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सबसे बड़ा स्कोर 58 रन और स्ट्राइकरेट 119.49 का रहा है। रिषभ पंत से अच्छा स्ट्राइकरेट और औसत दिनेश कार्तिक का है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ